शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति में आरक्षण नियमों का पालन नहीं, नेता प्रतिपक्ष सिंहदेव ने लिखा सीएस को पत्र

रायपुर। शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति सूची में आरक्षण नियमों का पालन नहीं किये जाने की बात कहते हुए नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। सिंहदेव ने अपने पत्र में लिखा है कि जिला पंचायत बस्तर द्वारा सहायक शिक्षक (पंचायत) से शिक्षक (पंचायत) के पद पर पदोन्नति सूची जारी की गई है। इस पदोन्नति प्रक्रिया में जिला पंचायत, बस्तर द्वारा आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया है। जिसकी वजह से आरक्षित वर्ग के सैकड़ों लोग पदोन्नति से वंचित हो गए हैं। अकेले अनुसूचित जनजाति वर्ग के 156 सहायक शिक्षक प्रभावित हैं, अन्य वर्ग के सहायक शिक्षक भी बड़ी संख्या में पदोन्नति सूची से बाहर हैं।
उन्होंने कहा कि आरक्षण नियमों का पालन नहीं किये जाने पर प्रभावित सहायक शिक्षकों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी, जिस पर जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच कमेटी द्वारा भी अपने जांच प्रतिवेदन में आरक्षण नियमों की अनदेखी का उल्लेख किया है। राज्य शासन द्वारा विभिन्न पदोन्नति प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर का पालन सुनिश्चित किये जाने के संबंध में समय-समय पर आदेश जारी किये जाते रहे है। पदोन्नति प्रक्रिया में वरिष्ठता व योग्यता के आधार पर आरक्षित वर्ग के व्यक्ति को रोस्टर के तहत लाभ दिया जाना है। उन्होंने आरक्षण रोस्टर का पालन करने के संबंध में अधिकारियों को आदेश देने की मांग की है।
यहाँ भी देखे – सिविल सेवा परीक्षा में डुरीशेटी अनुदीप अव्वल, यूपीएससी ने जारी किया परिणाम