छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG- आग ने मचाई तबाही : गद्दा फैक्ट्री में आग लगने से कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के गांव में स्थित गद्दा फोम बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी। हादसे के वक्त फैक्ट्री के भीतर एक कर्मचारी काम कर रहा था, जिसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं फैक्ट्री भी जलकर हो गई।

मृतक की पहचान मगर लोग, धमतरी जिला निवासी त्रिलोचन ध्रुव के रूप में हुई है। इस भयवाह हादसे के वक्त वह फैक्ट्री में फंस गया था। आग इतनी भीषण थी कि काबू पाने के लिए दमकल की चार वाहनों की मदद लेनी पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पुलिस ने शव जले हुए शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। मामले की जांच की जारी है।

Back to top button
close