Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरस्लाइडर

Second Board Exam 2025 : माशिमं ने जारी किया 10वीं-12वीं पुनर्मूल्यांकन के परिणाम, ऐसे देखें अपना संशोधित रिजल्ट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के परिणाम जारी कर दिए हैं। वे छात्र जिन्होंने अपने मूल परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होकर रीवैल्यूएशन या रीटोटलिंग के लिए आवेदन किया था, अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर जाकर अपना संशोधित परिणाम देख सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्रों को एक और अवसर दिया गया है। जिन छात्रों के नंबरों में बदलाव नहीं हुआ है या फिर जो अब भी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, वे द्वितीय बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

CGBSE ने यह भी स्पष्ट किया है कि द्वितीय बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है। छात्र सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा छात्रों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने का एक और मौका देती है, जिससे वे बेहतर अंक प्राप्त कर भविष्य की दिशा तय कर सकें।

Back to top button
close