ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

दुबई में Kapil Sharma को ‘चीट’ करना पड़ा भारी, ‘बीवी’ के सामने पड़ा जोर का थप्पड़

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नाम ही काफी है. कपिल शर्मा कब, क्या कर गुजरेंगे, इस बारे में कुछ भी कहना आसान नहीं है. हालांकि, कभी-कभी कपिल पर उनका मजाकिया अंदाज भारी पड़ता भी दिखता है. जैसे अभी कपिल का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें उनका मजाक उनकी ही नैया डूबाता दिख रहा है.

कपिल का मजाक पड़ा भारी
टेलीविजन पर अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कुछ घंटे पहले ही कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कपिल दुबई में लग्जरी कार में एक ग्लैमरस लड़की (रोशनी चोपड़ा) को लिफ्ट देते दिख रहे हैं. कपिल ने लड़की को इंप्रेस करने के लिये लिफ्ट तो ऑफर कर दी. पर यहां एक बड़ा ट्विस्ट था.

कपिल जिस कार में बैठ कर लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे थे. असल में वो कार उनकी थी ही नहीं. इस बात की पोल तब खुली जब दुबई की सड़क पर कपिल की पत्नी (Sumona Chakravarti) ने रेड कार में उन्हें किसी और के साथ बैठे देखा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल की वाइफ भूरी कार के पास आती है और लड़की के सामने उनकी पोल खोल देती है.

काफी घंटों से कपिल जिस लड़की को घुमाने की कोशिश कर रहे थे. उसके सामने अपनी पोल खुलता देख कपिल घबरा जाते हैं. यही नहीं, लड़की को कपिल पर इतना गुस्सा आता है कि वो उन्हें चांटा तक मार देती है. कपिल को चांटा पड़ता देख सबसे ज्यादा खुशी भूरी को होती है और कपिल का मुंह बन जाता है. कपिल का मजेदार अंदाज देख कर हर कोई हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहा है. आप भी देखिये और खूब हंसिये.

Back to top button
close