Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासत

निर्वाचन आयोग की बैठक का आज दूसरा दिन : भारत निर्वाचन आयोग के सदस्य चुनावी तैयारी पर कलेक्टर, एसपी से करेंगे चर्चा…

रायपुर. निर्वाचन आयोग की बैठक का आज दूसरा दिन है. भारत निर्वाचन आयोग के सदस्य सर्किट हाउस में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक ले रहे हैं. बैठक में सुरक्षा, संवेदनशील बूथ, सुरक्षा बलों की उपलब्धता, मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी.

राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया, आज भी राज्य के सभी 33 जिलों के कलेक्टर और एसपी से चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा होगी. डिस्ट्रिक्ट फंक्शनरी के इलेक्टोरल मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की जाएगी.

कंगाले ने बताया, इलेक्शन को लेकर क्या व्यवस्थाएं रहेगी, कानूनी व्यवस्था चुनाव के दौरान कैसी रहेगी, इसकी समीक्षा की जाएगी. सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर दिनभर बातचीत होगी.

Back to top button