छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

CBSE दसवीं का रिजल्ट 29 मई को

रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) बारहवीं के बाद अब दसवीं का रिजल्ट भी घोषित करने जा रहा है। इसकी घोषणा मंगलवार 29 मई को होने जा रही है। परीक्षा के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसईरिजल्टडॉटनीकडॉटइन और सीबीएसईडॉटनीकडॉटइन पर जारी किया जाएगा।


सीबीएसई दसवीं की परीक्षा-2018 में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों का परिणाम को लेकर इंतजार खत्म होने जा रहा है। मंगलवार को परिणाम की घोषणा होने जा रही है। बारहवीं की तरह दसवीं का परिणाम भी काफी अच्छा आने की संभावना है। दसवीं में भी प्रदेश से कई विद्यार्थी टॉप सूची में शामिल हो सकते है। ज्ञात हो कि सीबीएसई ने 26 मई को बारहवीं परिणाम घोषित किया था। बारहवीं में प्रदेश का नाम रोशन करते हुए कई विद्यार्थियों ने टॉप सूची में स्थान प्राप्त किया था।

यहाँ भी देखे –  पतंजलि का स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड, रोजाना 2GB डेटा के साथ मेडिकल व लाइफ इंश्योरेंस

Back to top button
close