
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के गैस पाइप लाइन में विस्फोट से मरे 11 कर्मियों का शव बुधवार को पीएम के लिए दुर्ग जिला चिकित्सालय रवाना किया गया। सुबह से परिजन अपनों का शव लेने के लिए बिलखते रहे। वहीं कई परिजन असमंजस की स्थिति में दिखे। हादसे के कारण कई मृतकों का शव बुरी तरह से जल चुका है। ऐसे में उन्हें पहचाने में मुश्किल हो रही है।
इधर सेक्टर-9 अस्पताल के चीरघर में सुबह से लोगों की भीड़ लगी हुई है। सीएम डॉ. रमन सिंह भी कुछ ही देर में पीडि़तों से मिलने अस्पताल पहुंचने वाले हैं। बता दें कि मंगलवार को भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन गैस पाइपलाइन में मरम्मत के दौरान विस्फोट से 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 30 से ज्यादा कर्मी झुलस गए थे। जिनमें से 12 गंभीर रूप से झुलसे कर्मियों का उपचार सेक्टर-9 अस्पताल में चल रहा है।
यह भी देखे : घायलों से मिलने CM सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचेंगे कुछ देर में, संयंत्र प्रबंधन से हादसे के बारे में पूरी जानकारी लेंगे