Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

देश में लगातार चौथे दिन मिले तीन लाख से ज्यादा मामले… महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा मौतें, बेहाल हुई दिल्‍ली…

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। संक्रमितों की संख्या रोज रिकार्ड तोड़ रही है। शनिवार को रिकार्ड 3,46,786 नए केस मिले। यह लगातार चौथा दिन है, जब तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। एक दिन में 3,46,786 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 पर पहुंच गए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2,624 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,89,544 हो गई है।

क्‍या कहते हैं ताजा आंकड़े
कोविड19इंडिया ओआरजी की तरफ से शनिवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3,43,696 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 2,650 लोगों की जान भी गई है और 2,12,727 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। यह लगातार दूसरा दिन है, जब दो लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 69 लाख से ज्यादा हो गया है। इनमें से एक करोड़ 40 लाख 75 हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 1,92,199 लोगों की जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामले बढ़कर 26,72,174 हो गए हैं।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471