Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश: ‘नशा मुक्त भारत’ के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 से 26 जून, 2025 तक आयोजित “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” को लेकर एक प्रेरणादायक संदेश जारी किया है। यह पखवाड़ा अंतरराष्ट्रीय ड्रग विरोधी दिवस (26 जून) के उपलक्ष्य में देशभर में मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में नशीली दवाओं के उपयोग और अवैध तस्करी को समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बताया है। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवारिक संबंधों, सामाजिक संरचना और देश की उन्नति में भी बाधा उत्पन्न करता है

नरेंद्र मोदी ने कहा कि “नशा मुक्त भारत” के लिए जन-जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को शिक्षित करने, पुनर्वास और उपचार सेवाओं को सुलभ बनाने और समाज में सकारात्मक वातावरण तैयार करने पर बल दिया।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश और दुनिया में ड्रग्स के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने नशे के खिलाफ अभियान को एक जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया और सभी संगठनों, संस्थानों व जागरूक नागरिकों से इसमें भागीदारी निभाने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने अंत में “नशा मुक्त भारत” अभियान से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं, संगठनों और नागरिकों को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

Back to top button
close