MRP से अधिक मूल्यों पर बेची जा रही है खाद्य वस्तुएं, सरकार सख्त कार्यवाही करें-नेताम

रायपुर। राज्य सभा में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने आज एमआरपी से अधिक मूल्यों पर बेची जा रही खाद्य वस्तुओं की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया है। इसके साथ ही संबंधित मंत्रालय के मंत्री और सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने का सुझाव दिया है।
श्री नेताम ने सदन को जानकारी दी कि देश के कई हवाई अड्डों, मॉल, सिनेमा घरों में समेत अन्य स्थानों पर अभी भी मनमानी ढंग से एमआरपी से अधिक मूल्यों पर खाद्य वस्तुओं को बेचा जा रहा है जो कि लोगों के मौलिक अधिकार का हनन है। वहीं इस विषय पर केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय द्वारा समय-समय पर दिशा निर्देश दिए गए है फिर भी विक्रेताओं की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। नेताम ने संबंधित मंत्रालय के मंत्री से आग्रह किया है कि इस विषय को सरकार और गंभीरता के साथ लेते हुए सख्त कार्यवाही करने सुझाव दिया है।