Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर

राजनांदगांव : जिले में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। बीते 20 दिनों में तीन लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। हालाँकि मृतकों को पहले से गंभीर बीमारियाँ थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण ने उनकी स्थिति और बिगाड़ दी।

फिलहाल 2 सक्रिय मरीज, लेकिन सतर्कता बढ़ाई गई

जिले में अभी दो सक्रिय कोरोना मरीज हैं, लेकिन संक्रमण के फैलाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं

अस्पतालों में बनेगा अलग वार्ड

इस संबंध में जिला प्रशासन ने एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाए जाएंगे और उन्हें आवश्यक संसाधनों से लैस किया जाएगा।

आम जनता से की अपील

प्रशासन ने नागरिकों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है। इसमें मास्क पहनना, हाथों की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ से बचना शामिल है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर हालात बिगड़े, तो प्रतिबंधात्मक उपायों पर विचार किया जा सकता है।

Back to top button
close