छत्तीसगढ़स्लाइडर

14 वर्षीय बच्ची को खींच कर ले जा रहा था अधेड़, महिला ने दिखाई हिम्मत, बच्ची की लाज बची, समाज ने किया सम्मान

रायपुर। गुढिय़ारी निवासी श्रीमती सोनल मल द्वारा 14 वर्षीय बच्ची को एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा खींच कर ले जाते हुए देखने पर तत्काल विरोध दर्ज करते हुए बच्ची को उस व्यक्ति से मुक्त कराया व पुलिस को फोन कर रामलाल यादव को थाने भेजवाया। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार राठी ने बताया कि श्रीमती सोनल मल अपने किचन में काम कर रही थी, तभी उन्होंने अपने घर के सामने स्थित मानस भवन में रामलाल यादव द्वारा जबरदस्ती 14 वर्षीय बच्ची को ले जाते हुए देखने पर तुरन्त विरोध कर बच्ची को यादव के चंगुल से छुड़वाकर पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया। 10 मिनट में ही गुढिय़ारी पुलिस मौके पर पहुंच कर रामलाल यादव को दबोच कर थाने ले गई एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा सोनल के सुध-बुध के चलते बच्ची की लाज बचने पर सोनल मल को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

आज इस बात की जानकारी होने पर प्रदेश सभा के महामंत्री नारायण राठी, संगठन मंत्री राजकुमार राठी, जिला अध्यक्ष प्रकाश माहेश्वरी, डॉ.सतीश राठी, शशिकांत डागा, गुढयारी सभा के अध्यक्ष अशोक लड्ढा, अरुण राठी, रवि चांडक, पवन मोहता, संदीप राठी द्वारा श्रीमती सोनल मल के निवास पर जाकर समाज की ओर से सम्मानित करते हुए कहा कि सोनल की जागरूकता के चलते एक बड़ी घटना टल गई जिसके लिए प्रदेश सभा सोनल मल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज की सभी माता-बहनों से भी अपील करती है कि वे हमेशा जागरूक रहे व ज़रूरत पडऩे पर दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहे एवं कभी भी डरे व घबराए नहीं, पूरा माहेश्वरी समाज उनके साथ खड़ा है।

यहाँ भी देखे – BREAKING NEWS : ड्राइवर को आई झपकी और हो गया ये दर्दनाक हादसा

Back to top button
close