चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

प्रधानमंत्री ने कहा गुजरात में मोदी और छत्तीसगढ़ में साहू दोनो एक हैं…गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा…एक व्यक्ति की गलती समाज की गलती नहीं हो सकती

रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के दौरे में ये कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नरेन्द्र मोदी को चोर कह रहे है। गुजरात में मोदी और छत्तीसगढ़ में साहू दोनो एक है तो छत्तीसगढ़ के पूरे साहू समाज को चोर कहा जा रहा है।

ये पूर्णयता भ्रामक बयान है। कोई एक आदमी गलती करता है तो उसके लिये समाज को दोषी नहीं ठहराया जाता। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में जो गलतिया कर रहे है उसके लिये देश जनता और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनको जो कह रहे उसको साहू समाज या मोदी गुजरात के साहू समाज को कहा जा रहा है, ऐसा बिल्कुल नहीं मानना चाहिये।





WP-GROUP

एक व्यक्ति की गलती समाज की गलती नहीं हो सकती।

यह भी देखें : 

चुनावी शोर थमने से पहले CM भूपेश का ताबड़तोड़ प्रचार…सत्ता में आने के बाद की उपलब्धियां गिनाई…रमन ने 50 हजार करोड़ का छोड़ा है कर्ज…

Back to top button
close