रामलीला के दौरान ‘हनुमान’ की मंच पर मौत, पूंछ में आग लगने के बाद पड़ा दिल का दौरा, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सलेमपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहे 50 वर्षीय व्यक्ति की मंच पर ही मौत हो गई. राम स्वरूप की नकली पूंछ में आग लगने के बाद दिल का दौरा पड़ा और तुरंत मौत हो गई. शनिवार रात की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक अधिकारी ने कहा, “रामलीला की प्रस्तुति के दौरान हनुमान की पूंछ में आग लगने के तुरंत बाद किरदार निभा रहे राम स्वरूप जमीन पर गिर गए और एक मिनट के भीतर उनकी मृत्यु हो गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.”
Live sudsen death from UP Fatehpur pic.twitter.com/uuLgcbkyaE
— GANESH PRASAD PANDEY (@GaneshPandeyJrn) October 2, 2022
घटना के वक्त राम स्वरूप की पत्नी अनुसुइया और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. ग्राम प्रधान गुलाब ने बताया कि राम स्वरूप अपना जीवन यापन करने के लिए ठेला चलाता था. उन्होंने कहा, “उसके परिवार में पत्नी और दो साल की बेटी रूपा है.” परिजनों ने पुलिस को बताए बिना रविवार शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया. धाटा के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि घटना उनके संज्ञान में आई है और पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए गांव का दौरा करेगी.





