छत्तीसगढ़स्लाइडर

असम में आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत!…

गुवाहाटी : असम के नगांव जिले में जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत हो गई। दो झुंडों में हाथियों के शव मिले। इनमें से 14 शव पहाड़ी के ऊपर जबकि चार पहाड़ी के निचले हिस्से में मिले।

नागांव-कर्बी आंगलोंग सीमा के पास एक जंगली पहाड़ी के ऊपर ये हादसा हुआ है। ये काफी दूर और दुर्गम इलाका है। वन विभाग की टीम को पहुंचने में 24 घंटे का समय लगा।

प्राथमिक जांच के आधार पर पता चला है कि आसमानी बिजली गिरने की वजह से इन हाथियों तेज झटका लगा। जिससे इनकी मौत हो गई। सही वजह का पता पोस्टमार्टम के बाद चलेगा।

Back to top button
close