Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ 11 जून को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस… कई शहरों में 100 के पार पहुंचा दाम…

कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ 11 जून को देश भर के पेट्रोल पंपों के सामने देशव्यापी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस का कहना है कि तेल की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है. लोगों को पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों से कोई राहत नहीं मिल रही है. कांग्रेस ने कहा कि डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने ट्रांसपोर्टरों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है.

इसी को लेकर 11 जून को देश भर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता देशव्यापी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे और पेट्रोल पंपों के सामने बैठकर जमकर नारे लगाएंगे. हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और अन्य प्रदेशों में इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई बेकाबू हो गई है और पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें अभूतपूर्व दर से बढ़ रही हैं.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता हमलावर
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बीते दिनों मोदी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था आज से मोदी सरकार का मंहगाई वाला विकास पट्रोल पंप पर बिल देते समय दिखाई देगा. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. पेट्रोल पंप पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा. वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि को ‘अत्यधिक सार्वजनिक लूट’ करार दिया और कहा कि इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर हुआ इजाफा
पेट्रोल-डीज़ल (Petrol-Diesel) की कीमतों में आज (बुधवार, 09 जून 2021) फिर इजाफा हुआ है. तेल कंपनियों (Oil Companies) ने आज देशभर के चार बड़े मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है. जबकि, डीजल के मामले में यह बढ़ोतरी 26 पैसे प्रति लीटर तक की है.

देशभर के कई शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इजाफे की वजह से आम आदमी की जेब पर सीधे असर पड़ता है. डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी का मतलब महंगाई में इजाफा होना भी है. महामारी की वजह से पहले ही महंगाई की मार झेल रही जनता को और परेशान होना पड़ रहा है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471