छत्तीसगढ़

जवानों को खाने में दिया गया प्लास्टिक का अंडा

सुकमा। कुछ दिन पहले छतीसगढ़ में प्लास्टिक के चावल की खबर फैली थी। अब सुकमा जैसे अतिसंवेदनसील जिले के बुर्कापाल पुलिस कैम्प में जवानों को प्लास्टिक का अंडा दिया गया है, जिसे उबालने पर एक हिस्सा तो पूरा पिघल जाता है लेकिन दूसरा हिस्सा रबर की तरह हो जाता है। इसे तोडऩे पर भी जल्दी नहीं टूटता। बुर्कापाल में तैनात डीआरजी के जवानों ने अंडा उबालने के बाद देखा तो सभी आश्चर्यचकित रह गए कि कुछ अंडे बिल्कुल खाने लायक ही नहीं हैं

। उसके बाद से ही जवानों को डर सताने लगा है कि मिलावट के दौर में अंडा भी सुरक्षित नहीं बचा। अब अंडा खाने से जवान तौबा कर सकते हैं। कुछ दिन पहले ही प्लास्टिक के चावल वाली बात फैली थी और कई जगह सुनने में आया कि यह चीन से निर्यात होकर आया था लेकिन अंडा भी प्लास्टिक का होना आश्चर्य की बात है। डीआरजी के एसआई जांगड़े ने बताया कि गश्त में निकलने के दौरान बुर्कापाल के ही किसी दुकान से अंडा खरीदा गया था।

यहाँ भी देखे –  अबूझमाड़ में 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, बड़े नक्सली लीडरों से तंग आकर चुना लोकतंत्र का रास्ता

Back to top button
close