छत्तीसगढ़सियासत

PCC चीफ भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर ब्लॉक किया भाजपा समर्थक को

रायपुर। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने एक भाजपा समर्थक को ब्लॉक कर दिया है। ट्वीटर से ब्लॉक किए जाने के बाद उन्होंने भाजपा समर्थक भूपेन्द्र सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि भूपेश बघेल जी आप मुझे ब्लॉक कर सकते हैं किंतु सच से मुँह नही मोड़ सकते निश्चित रूप से मैं पहला व्यक्ति नहीं हूँ जिसे आपने ब्लॉक किया होगा, क्योंकि लोकतंत्र , संविधान और अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटना आपका और आपकी पार्टी कांग्रेस का पुराना पेशा रहा है (इमरजेंसी से अब तक) ये तो तय है कांग्रेस सत्ता में रहे या विपक्ष में किसी को बोलने नहीं देना चाहती। पिछले दिनों आपका बयान आया था जिसमें आपने कहा है कांग्रेस की सरकार आते ही बोलने वाले जेल भितराये जाएंगे।

निश्चित रूप से आपने लोगों के मन मे डर भय फैलाकर सच बोलने-लिखने वालों को रोकने का प्रयास किया था। रोज सुबह उठकर 4 घंटे अखबार पढऩे के बाद आप ठीक 11 बजे से फेसबुक में अखबारों की कटिंग के साथ सरकार पर झूठे व अनर्गल आरोप लगाना शुरू करते हैं। आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी सांसद हैं उन्हें बोलने की पूरी आजादी है। फिर भी वे अफवाह फैलाते हैं उन्हें बोलने नही दिया जाता। दरअसल में आप और आपकी पार्टी जिस तरह से जनता में बेवजह डर, भय और अफवाह का माहौल पैदा कर रहे हैं ये छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के भविष्य के लिए अच्छे संकेत नही है। सत्य सदैव कटु होता है ईश्वर आपको व आपकी पार्टी को सच स्वीकार करने की शक्ति दे।
आपका
भूपेंद्र सिंह

यहाँ भी देखे –  VIDEO: अब तो नीति आयोग के सीईओ भी कह रहे, कहां है विकास की चिडिय़ा, भूपेश ने फिर साधा सीएम पर निशाना

Back to top button
close