छत्तीसगढ़रायपुरस्लाइडर

TI सस्पेंड : थाना प्रभारी पर बड़ा एक्शन, एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, आदेश जारी…

बेमेतरा। बेमेतरा से बड़ी खबर सामने आई है। प्रभारी चंद्रवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

दरअसल, कोतवाली प्रभारी चंद्रवंशी पर कर्तव्य के विपरीत कार्य और संदिग्ध आचरण के आरोप है। जांच में सही पाए जाने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में SSP रामकृष्ण साहू ने आदेश भी जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि थाना प्रभारी चंद्रवंशी पर पहले भी कई बार ड्यूटी में लापरवाही की है। ​इस दौरान भी उनके उपर आरोप लग चुके हैं। इसके अलावा उनका आचरण भी लगातार संदेह के घेरे में बना हुआ था।

आदेश जारी….

Back to top button