
कोरबा। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में पूरक आए एक छात्र के स्थान पर एक युवक द्वारा परीक्षा दी जा रही थी। पर्यवेक्षक ने उसे पकडक़र केन्द्राध्यक्ष और फिर पुलिस के हवाले किया।
करतला थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार कुर्रे ने बताया कि ग्राम बोतली निवासी 15 वर्षीय छात्र जो 10वीं की परीक्षा में पूरक आया है, आज सामान्य अंग्रेजी विषय में पूरक की परीक्षा उसके स्थान पर युवक जवाहरलाल सोनी 27 वर्ष दे रहा था।
करतला स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र में छात्र का प्रवेश पत्र लेकर जवाहरलाल पहुंचा और परीक्षा में बैठा था। इस दौरान पर्यवेक्षक ने प्रवेश पत्र की जांच के दौरान संदेह होना पाया। प्रवेश पत्र की फोटो खुरची हुई थी जिस पर संदेह गहराया। जवाहर को केन्द्राध्यक्ष व स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सीपी मनहर के पास ले जाया गया।
सूचना पर करतला टीआई द्वारा आवश्यक पूछताछ जवाहर से की गई। जिसमें उसने छात्र की जगह पर उसकी सहमति से परीक्षा देना बताया। दोनों के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि का जुर्म दर्ज किया गया है।
यह भी देखें :