छत्तीसगढ़

प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों की खैर नहीं…जांच कर दर्ज किए जाएंगे प्रकरण…

रायपुर। राजधानी की हवा में जहरीला प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों की अब खैर नहीं है। ऐसे उद्योगों के खिलाफ शासन कार्रवाई करने की तैयारी में है। ऐसे उद्योगों को चिन्हित कर उनकी जांच कर प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।

कलेक्टर डॉ.बसव राजु एस नए उद्योग औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण मंडल के जिला अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित करने के दिशा निर्देश दिए हैं। मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली।



कलेक्टर ने कहा है कि आम लोगों को समय सीमा में शासन की सेवाएं प्रदान करने के लिए लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू किया गया है लोक सेवा केंद्रों में जाति निवास या अन्य आवेदन जिनमें कोई दस्तावेज की कमी है तो उसे संबंधित को बता कर मंगा लें किसी भी स्थिति में आवेदनों को वापस ना करें तभी लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सकेगा।

यह भी देखें : अभी छह महीना तो भूल जाइए शराब बंदी…मंत्री कवासी लकमा बोले…सभी बातों पर विचार करने के बाद होगा फैसला…दूसरे राज्यों में जाकर करेंगे अध्ययन… 

Back to top button
close