खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर

टोक्यो पैरालिंपिक्स: अवनि लेखरा के निशाने ने दिलाया हिंदुस्तान को 12वां मेडल… इस बार कांस्य पदक को किया टारगेट…

टोक्यो पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) में भारत ने 12वां मेडल जीत लिया है. ये मेडल उसे महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में मिला. भारत के लिए ये मेडल कांस्य पदक के तौर पर निशानेबाज अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने दिलाया.

टोक्यो पैरालिंपिक्स में अवनि के निशाने से भारत को मिला ये दूसरा मेडल है. इससे पहले वो देश को गोल्ड मेडल दिला चुकी हैं. वो पैरालिंपिक्स खेलों के इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं.

19 साल की अवनि ने 4 दिन पहले 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. और अब उन्होंने अपने राइफल से देश के लिए कांसा पक्का किया. ये टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारत की झोली में गिरा चौथा ब्रॉन्ज मेडल है. अवनि लेखरा नीलिंग पोजीशन के बाद 149.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर थीं. प्रोन राउंड के बाद वो सीधे छठे नंबर पर फिसल गई थीं. लेकिन फिर स्टैंडिंग पोजीशन में उन्होंने कमाल की वापसी की और मुकाबले को तीसरे नंबर पर रहते हुए खत्म किया.

Back to top button
close