छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ विधानसभा : अवैध शराब की बिक्री से बढ़ती गुण्डागर्दी का मामला सदन में गूंजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री बढऩे के कारण गुण्डा-गर्दी सहित अन्य अपराधिक घटनाएं बढऩे का मामला गूंजा। भाजपा सदस्यों ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लोकर विधानसभा अध्यक्ष से इस पर सदन में चर्चा कराए जाने की मांग की।  शून्यकाल में आज भाजपा सदस्य नारायण चंदेल ने यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अवैध शराब की बिक्री बढ़ रही है, जिसके चलते गुण्डागर्दी भी बढ़ रही है जिससे मौते भी हो रही है।

अवैध शराब की बिक्री एवं गुण्डागर्दी रोकने के लिए सरकार कोई उपाय नहीं कर रही है। भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने भी कहा कि अवैध शराब की बिक्री के कारण अपराधिक घटनाएं बढ़ी है। अजय चंद्राकर ने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर उनके द्वारा स्थगन प्रस्ताव की सूचना भी दी हुई है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से इसे स्वीकार कर इस पर चर्चा कराए जाने की मांग की। अध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रस्ताव उनके पास विचारार्थ है वे इस पर बाद में निर्णय सुनाएंगे।

यह भी देखें : 

BREAKING: छत्तीसगढ़ : स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल… रायपुर, अंबिकापुर, रायगढ़ समेत 9 जिलों के CMHO बदले गए…देखें पूरी सूची…

Back to top button
close