छत्तीसगढ़

निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर पटवारी की शिकायत, कलेक्टर ने दिए नोटिस जारी करने के निर्देश

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। कलेक्टर नीरज बनसोड़ ने आज अकलतरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कटघरी, मधुवा, फरहदा और अमरताल का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों का निरीक्षण किया एवं हितग्राहियों को घर व गांव को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर ने मॉडल विलेज के रूप में डेवलप करने के लिए ग्राम फरहदा गांव में पानी, बिजली, निकासी नाली, सड़क आदि का प्रस्ताव तैयार करने के लिए अकलतरा सीईओ को निर्देशित किया है। अमरताल में ग्रामीणों ने पटवारी के नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहने की शिकायत की। कलेक्टर ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पटवारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने निरीक्षण के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत सचिवों और ग्रामीणों से चर्चा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण, आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इसी प्रकार राजस्व प्रकरणों के निराकरण, स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनाए गए स्मार्ट कार्ड के उपयोग व उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस कनेक्शन के सुरक्षित उपयोग के संबंध में ग्रामीणों को बताया। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आयुष्मान भारत अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 5 लाख तक का नि:शुल्क ईलाज देश के किसी भी पंजीकृत अस्पताल में करवाया जा सकता है। हितग्राहियों की सूची तैयार की जा रही है। सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की सूची के अनुसार पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

यहाँ भी देखे – SC-ST कानून में बदलाव के लिए केंद्र सरकार दोषी: कांग्रेस

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471