देश -विदेशसियासतस्लाइडर

पंचर बनाने वाले सांसद ने दिलाई…प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शपथ

रायपुर। सत्रहवीं लोकसभा का सत्र आज 17 जून से शुरू हो गया हैं। सत्र के पहले दिन नए चुने गए सांसदों को शपथ दिलाई गई। सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टीकमगढ़ से सांसद चुने गए डॉक्टर वीरेंद्र खटीक को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलवाई और इसके बाद लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर डॉक्टर वीरेंद्र खटीक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांसद पद की शपथ दिलवाई।

पीएम मोदी को शपथ दिलाने वाले सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटीक आखिर हैं कौन?वीरेंद्र खटीक पहले जोड़ते थे पंचर डॉक्टर वीरेंद्र खटीक के पिताजी मध्य प्रदेश के सागर में साइकिल रिपेयरिंग की दुकान थी।





WP-GROUP

वीरेंद्र खटीक के मुताबिक इस दौरान उन्होंने पंचर बनाने से लेकर साइकिल रिपेयर करना तक सीख लिया। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान जब दिव्यांगों को दी जाने वाले ट्राई-साइकिलों में हवा कम दिखी तो खुद सांसद वीरेंद्र खटीक पंप से पहियों में हवा भरने लगे थे. उनकी ये सादगी उस उक्त भी लोगों ने कैमरे में कैद की थी.सादगी की वजह से रहते हैं चर्चा में डॉक्टर वीरेंद्र खटीक अपनी सादगी की वजह से भी जाने जाते हैं. डॉक्टर वीरेंद्र खटीक सबसे पहले साल 1996 में लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे. तब से लेकर अब तक वीरेंद्र खटीक सात बार लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बन चुके हैं और यही वजह है कि उनके लम्बे चौड़े संसदीय अनुभव को देखते हुए उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है

यह भी देखें : 

रायपुर:MSC व पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में जुटा व्यापमं…23 को दो पॉलियों में होगी…

Back to top button
close