छत्तीसगढ़स्लाइडर

रेलवे देगी महिला यात्रियों को विशेष सुविधाएं…मिलेगा अलग कोच…

रायपुर। रेलवे की ओर से महिला यात्रियों को विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही है। रेलवे की ओर से माहिलाओ को कोच के नीचे की बर्थ का कोटा, महिला कोटा, किराए में रियायत जैसी सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ आरक्षण केंद्र एवं टिकट काउंटर पर विशेष व्यवस्थाएं की जाती है। स्टेशनों पर महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं रहती हैं जैसे कि महिलाओं के लिए अलग वेटिंग हॉल, बेबी फीडिंग कॉर्नर, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन कुछ विशेष ट्रेनों में महिलाओं के लिए अलग से कोच, महिलाओं द्वारा स्वंय यात्रा करने पर आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट लेने के लिए महिलाओं के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की जाती है ।



रायपुर रेल मंडल द्वारा सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में 45 वर्ष या अधिक आयु की महिला यात्रियों व गर्भवती महिलाओं के लिए शयनयान श्रेणी में प्रत्येक डिब्बे में नीचे की 6 सीटें एसी के कोच में नीचे की 3 बर्थ का संयुक्त कोटा होता है। महिला कोटा कुछ ट्रेनों में शयनयान श्रेणी में 6 बर्थ का कोटा महिलाओं के लिए चयनित किया रहता है जिसमें केवल महिला यात्रियों द्वारा यात्रा करने पर अथवा अकेले या महिला समूह में यात्रा करने पर आरक्षण की सुविधा मिलती है।


WP-GROUP

किराए में रियायत वरिष्ठ नागरिक महिला यात्रियों को 58 वर्ष आयु होने पर सभी मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर गाडय़िों के मूल किराए में 50 प्रतिशत की रियायत का प्रावधान है यात्रा के दौरान उन्हें अपनी आयु का प्रमाण पत्र रखना होता है। गर्भवती महिलाओं के लिए भी रेलवे द्वारा लोअर बर्थ का प्रावधान दिया गया है डॉक्टर द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट लगाने पर लोअर बर्थ दी जाती है। स्टेशनों पर कैटरिंग यूनिट में महिलाओं के लिए 33त्न कोटा आरक्षित रहता है महिलाएं कैटरिंग यूनिट में स्टाल इत्यादि आवंटित करवा सकती है ।

यह भी देखें : 

रश्मि साहू को जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान…कलेक्टर को बताया छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा…

Back to top button