
दुर्ग: दुर्ग जिले के नंदौरी धान संग्रहण केन्द्र में तैनात सुरक्षा कर्मी की देर रात हत्या कर अज्ञात आरोपी कुछ नगदी लेकर भी फरार हो गए। भिलाई-3 थाना क्षेत्र के नंदौरी गांव की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक सुरक्षा कर्मी हरीशंकर वर्मा ( 55 वर्ष) नंदौरी का ही रहने वाला था। बीती रात नंदौरी गांव के बाहर बने धान संग्रहण केन्द्र में तैनात सुरक्षाकर्मी की हत्या हो गई।
हत्या करने के बाद अज्ञात आरोपी धान संग्रहण केन्द्र के आलमारी का ताला तोडक़र उसमें रखी नगदी को निकालकर फरार होने में कामियाब हो गए है। वारदात की जानकारी उस वक्त हुई, जब समय पर हरीशंकर वर्मा के घर नहीं आने से उसकी बहू तलाश में धान संग्रहण केन्द्र जा पहुंची। वहां पर ससुर को मृत अवस्था में देखकर बहू ने गांव वालों को जानकारी दी।
सूचना पर एएसपी शहर संजय ध्रुव, सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले है, और खून भी बहुत अधिक बहा है। धान संग्रहण केन्द्र में उस आलमारी का ताला भी टूटा पाया गया, जहां पर रुपए रहने का अनुमान है। इस वारदात में किसी पेशेवर आपराधिक गिरोह के शामिल होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय अपराधियों पर भी पुलिस की जांच केन्द्रित हो गई है। पुलिस की सिविल टीम, डॉग स्क्वाड और फारेंसिक एक्सपर्ट ने भी घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया है।





