DGP डीएम अवस्थी ने कहा…मैं आलोचना और तारीफ को एक रूप में देखता हूं…हमारा ध्येय वाक्य मजबूत और विश्वसनीय पुलिस…

रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने सोमवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि 32 सालों तक जो मैंने काम किया वो मीडिया के कारण आम लोगों तक पहुंचा है। मैं आलोचना और तारीफ को एक रूप में ही देखता हूं। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय वाक्य मजबूत पुलिस, विश्वसनीय पुलिस है। इसी के साथ काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि किसी को भी कोई भी परेशान हो वह हर दिन दोपहर में 1 से 3 बजे उनसे पुलिस मुख्यालय में आकर मिल सकता है और अपनी समस्याएं रख सकते हैं। पुलिस कर्मी और उनके परिवार शुक्रवार को उनसे मुलाकात कर अपनी समस्या रख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हर महीने पुलिसिंग की समीक्षा की जाएगी। अच्छा काम करने वालों को विभाग आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देगी और जो दागी लोग हैं उन्हें बाहर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नेहा चम्पावत डीआईजी की अध्यक्षता में पुलिस कर्मियों की समस्याओं की जानकारी के लिए समिति का गठन किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों के लिए वार्षिक खेलकूद के साथ ही वार्षिकोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा।