देश -विदेश

भारत ने तैयार किया जीसैट-11, सबसे वजनी सैटेलाइट

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने नया सैटेलाइट तैयार किया है। हिन्दुस्तान में तैयार यह अब तक का सबसे वजनी सैटेलाइट होगा। करीब छह टन वजनी यह एक संचार सैटेलाइट है, जिसे जीसैट-11 नाम दिया गया है। लांच होने के बाद यह सैटेलाइट डिजिटल इंडिया अभियान को तेज रफ्तार देगा। जीसैट-11 काफी बड़ा सैटेलाइट है, जिसका हर सौर पैनल 4 मीटर से भी बड़ा है और यह 11 किलोवाट ऊर्जा का उत्पादन करेगा। जीसैट-11 की कुल लागत एक हजार एक सौ 17 करोड़ है। इसका वजन 5.6 टन है। यह उपग्रह जनवरी के आखिर में लांच किया जा सकता है। यह इंटरनेट सेवा देने वाला देश का पहला सैटेलाइट होगा।

Back to top button
close