Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

Cricketer Nitish Rana के घर गूंजी किलकारी, पत्नी साची ने जुड़वा बेटों को दिया जन्म

Cricketer Nitish Rana : टीम इंडिया के बल्लेबाज नितीश राणा के घर किलकारी गूंजी है. उनकी पत्नी साची मारवाह ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया है. अपने फैंस को इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है.

नितीश राणा और साची मारवाह (Nitish Rana and Sachi Marwah) ने एक संयुक्त पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 16 जून को साची ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया. साथ उन्होंने बच्चों के हाथ की फोटो भी शेयर की. बता दें कि नितीश ने 18 फरवरी 2019 को साची से शादी की थी. साची एक इंटीरियर डिज़ाइनर थी और कॉमेडियन अभिषेक कृष्णा की कजिन बहन हैं.

इस ख़ुशी के मौके पर नितीश राणा के साथी खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर, पियूष चावला, राहुल तेवतिया, रमनदीप सिंह ने पिता बनने पर बधाई दी है.

कौन हैं नितीश की पत्नी साची मारवा?

सांची मारवा ने 19 फरवरी 2019 को भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज नितीश राणा से शादी रचाई थी. शादी से पहले कुछ समय तक दोनों डेट करते रहे थे. सांची भी एक आर्किटेक्ट हैं जिन्होंने गुरुग्राम सुशांत स्कूल से आर्ट ऑफ आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है. साथ ही एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. सांची एक बॉलीवुड एक्ट्रेस नवनीत कौर के साथ एक डिजाइनर स्टूडियो भी खोला था जो अभी भी चल रहा है. साथ ही सांची की मां संगीता मारवा बॉलीवुड स्टार गोविंदा की बहन लगती हैं। इस हिसाब से गोविंदा भी सांची के मामा हुए

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471