Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
रायपुर के मरीन ड्राइव स्थित जिम में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका

रायपुर – राजधानी रायपुर में आज तड़के सुबह एक आगजनी की घटना सामने आई है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में मरीन ड्राइव के सामने स्थित एक जिम में अचानक आग लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
गनीमत रही कि समय पर रेस्क्यू शुरू होने से कोई जनहानि नहीं हुई। मामले की जांच जारी है।