देश -विदेशसियासतस्लाइडर

हाईकोर्ट का आदेश…15 फरवरी तक पूरा हो रायपुर बिलासपुर फोरलेन रोड़…

रायपुर। कछुए की गति से चल रहे रायपुर, बिलासपुर फोर लेन निर्माण कार्य को लेकर पेश जनहित याचिका में शुक्रवार को सीजे ने बचे हुए कार्य को 15 फरवरी तक पूरा करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिये 20 फरवरी को रखा है।



शासन ने जवाब प्रस्तुत कर बताया कि रायपुर के सिलतरा के पास लगभग 600 मीटर सड़क निर्माण का कार्य बचा हुआ है। इसके लिये समय दिए जाने की मांग की गई। इस पर कोर्ट ने एक माह का समय दिया है। दुर्ग निवासी रजत तिवारी ने निर्माण में विलंब होने पर याचिका दाखिल की है।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

VIDEO: सीएम के निर्देश पर…आदिवासियों के खिलाफ दर्ज अपराधिक प्रकरण लिए जा रहे वापस…डीजीपी ने कहा बस्तर के 7 जिलों के अलावा राजनांदगांव भी…

Back to top button
close