ग्रामीणों-हमालों के बीच हुए खूनी संघर्ष में आधा दर्जन अधिक घायल

कोरबा। जिले के कोरकोमा क्षेत्र में हमालों और ग्रामीणों के बीच हुए खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर मिली है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रजगामार चौकी ने मामला दर्ज कर लिया है।
उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत उरगा के धीवरपारा में रहने वाला उमाशंकर व उसके अन्य साथी सहकारी समितियों में चावल पहुंचाने वाले ट्रकों में हमाली का काम करते हैं।
वे इस काम के सिलसिले में रजगामार अंतर्गत ग्राम कोरकोमा पहुंचे थे जहां मध्य रात्रि भोजन बनाकर वे खाने-पीने में मशगुल थे। इस दौरान वे शोर-शराबे की आवाज सुनकर बाहर निकले तो गांव में रहने वाले लक्ष्मी उर्फ ने हमला कर दिया। इस पर हमालों ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों पर रॉड से प्रहार करना शुरू कर दिया। इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
यहाँ भी देखे – कर्नाटक चुनाव: 120 करोड़ नकद, गहने, शराब जब्त, 12 मई है वोटिंग