देश -विदेशस्लाइडर

पानी के बदले पाइप से निकलने लगा पैसा, नजारा देखकर दंग रह गए लोग… सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल…

आमतौर पर आपने पाइप लाइन से पानी निकलते देखा होगा। लेकिन, जरा सोचिए उसी पाइप लाइन से पानी के बदले पैसे निकलने लगे तो कैसा नजारा होगा? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाइप से पैसे निकलने लगा।

हो सकता है इस बात पर आपको यकीन ना हो रहा हो, लेकिन यह सच है। इतना ही नहीं पूरी सच्चाई जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। क्योंकि, यह मामला कहीं और का नहीं बल्कि भारत के कर्नाटक राज्य का है। तो आइए, पहले जानते हैं मामला क्या है?

दरअसल, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी ACB ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक सरकार के 15 अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की। 15 अधिकारियों के 60 ठिकानों पर हुए इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में सोना, नकदी और संपत्ति की कागजात बरामद हुए हैं।

जिसे देखकर सबकी आंखें खुली की खुल रह गई। लोगों को हैरानी तो उस वक्त हुई जब PWD के जूनियर इंजीनियर सांता गौड़ा के घर छापेमारी करने ACB की टीम पहुंची। अधिकारी ने जब खोचबीन शुरू की तो पाइप लाइन से पैसे निकलने लगे। पाइप लाइन से इतने पैसे निकले की देखकर अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई। देखें वीडियो…

नजारा देखकर लोगों की फटी रह गई आंखें…
इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। जिसने भी इस नजारा को देखा वह हैरान रह गया। क्योंकि, इससे पहले इस तरह से शायद ही किसी ने पैसे छिपा कर रखा हो। कईयों को तो यकीन नहीं हो रहा है कि लोग इस तरह से भी पैसे छिपाते हैं। ट्विटर पर कई यूजर्स PipelineMoney हैशटैग के साथ इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।

Back to top button