Breaking Newsदेश -विदेश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा आज से शुरू, दुनिया की निगाहें भारत पर

पीएम मोदी का पहला बड़ा विदेश दौरा आज से, तीन देशों की यात्रा पर रवाना — जानिए पूरा शेड्यूल और मकसद

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने पहले बड़े अंतरराष्ट्रीय दौरे पर रवाना हो रहे हैं। 15 जून से 19 जून 2025 तक चलने वाले इस दौरे में पीएम मोदी साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा करेंगे। यह दौरा खास इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला बड़ा कूटनीतिक अभियान है।

इस दौरे का मुख्य मकसद तीनों देशों के साथ व्यापार, तकनीकी सहयोग, रक्षा समझौते और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और मजबूत करना है। साथ ही भारतीय प्रवासी समुदाय से भी प्रधानमंत्री मोदी सीधे संवाद करेंगे।

 दौरे का शेड्यूल

15-16 जून: साइप्रस — व्यापारिक समझौते और निवेश साझेदारी पर बैठकें।

17 जून: कनाडा — तकनीकी स्टार्टअप और रक्षा सहयोग पर संयुक्त कार्यक्रम।

18-19 जून: क्रोएशिया — भारतीय समुदाय को संबोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न उच्चस्तरीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की भूमिका को लेकर भी कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं।

 क्यों है यह दौरा खास?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली विदेश यात्रा।

तीनों देशों के साथ रक्षा और व्यापार समझौते।

भारतीय प्रवासियों से सीधा संवाद।

वैश्विक मंच पर भारत की ताकत को फिर दिखाने का मौका।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस दौरे से भारत के द्विपक्षीय संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे और निवेश, रक्षा, तकनीक, व व्यापार में नई संभावनाएं खुलेंगी।

Back to top button