छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

MATS University में गुंडागर्दी, नशाखोरी से छात्र परेशान, ABVP ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

रायपुर। पंडरी रायपुर स्थित मैट्स यूनिवर्सिटी में आए दिन हो रहे गुंडागर्दी और नशाखोरी से छात्र परेशान हैं। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। बीती रात ब्वॉज हॉस्टल के सामने 6 लोगों ने अकेले छात्र को जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले छात्र प्रबंधन का धौंस भी दिखा रहे थे। छात्र-छात्राओं की इन समस्याओं को लेकर आज एबीवीपी ने प्रदर्शन भी किया।

एबीवीपी का कहना है कि मैट्स यूनिवर्सिटी में प्रबंधन के रवैये के चलते छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। आएदिन यहां गुंडागर्दी, मारपीट और नशाखोरी की शिकायतें मिलती रहती हैं। किसी भी समस्या की शिकायत प्रबंधन से करने पर छात्र-छात्राओं को फेल करने की धमकी दी जाती है। इन सबके चलते छात्र-छात्राएं परेशान हैं। वहीं एबीवीपी का कहना है कि यह यूनिवर्सिटी शहर के बीचों-बीच और नया बस स्टैंड में स्थित होने के कारण भी यहां बाहरी तत्वों की आवाजाही भी कुछ ज्यादा ही होती है। एबीवीपी का आरोप है कि छात्राओं के हॉस्टल के बाहर ही शाम ढलते ही नशेडिय़ों का जमावड़ा लगा रहता है।

इससे छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि छात्राएं हॉस्टल से बाहर निकलने से डरने लगी हैं। इन सबके बावजूद भी प्रबंधन इन पर किसी प्रकार की कार्रवाई न करना कई संदेहों को जन्म देता है।इसके साथ ही एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी की मूलभूत समस्याओं को लेकर कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में एबीवीपी ने बताया कि इतने बड़े यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं के पीने के लिए साफ पानी तक की व्यवस्था नहीं है। साथ ही कॉलेज फीस के अलावा प्रबंधन द्वारा अन्य तरीके से भी मोटी रकम ऐंठी जाती है।

Back to top button
close