छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO : बड़ा दांव: राहुल गांधी ने कहा…नहीं चलेगी पैराशूट लैंडिंग…किसानों के इलाज में भी मदद करेगी सरकार…बच्चों की पढ़ाई की भी होगी व्यवस्था…

रायपुर। किसान हुंकार रैली में पहुंचे राहुल गांधी ने कहा अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्जा तुरंत माफ किया जाएगा। ऐसे ही प्रदेश में फूड प्रोसिंग प्लांट लगाया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलेगी, जहां किसानों के बच्चे पढ़ सकेंगे। उनके इलाज को लेकर भी सरकार गंभीर है उन्हें सारी सुविधा मुहैय कराने का प्रयास किया जाएगा।

वे अपने भाषण के बीच-बीच में चौकीदार शब्द का उल्लेख भी कर रहे थे, जिसके बाद कार्यकर्ता भी चिल्लाकर अपना समर्थन दे रहे थे। अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने रमन सिंह और अभिषेक सिंह पर भी निशाना साधा। एक बार फिर पैराशूट लैंडिंग पर कहा कि मेहनती कार्यकर्ता को ही टिकट मिलेगी।

राहुल गांधी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में रैली के साथ चुनावी बिगुल फूंक दिया है। दोपहर को पहुंचे राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और उसके बाद साइंक कॉलेज मैदान में किसान रैली को संबोधित किया है। राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ अमीर राज्य है।

उन्होंने कहा कि एक छोटा सा उदाहरण देता हूँ। पीएम नरेन्द्र मोदी ने टीवी पर एक महिला से आमदनी दोगुनी होने की बात पूछते हैं। बाद में पता चलता है कि उस महिला की आमदनी दोगुनी हुई ही नहीं है। इसका खुलासा एक पत्रकार ने किया।

जिस तरह देश की रक्षा जवान करते हैं उसी तरह देश भीतर भ्रष्ट्राचार को पत्रकार रोकते हैं। श्री गांधी ने कहा कि किसी वितरण में किसी भी प्रकार से पैराशूट लैंडिंग नहीं चलेगी। जो कार्यकर्ता बूथ से लेकर ऊपर तक काम करते हुए आया है और पार्टी के अपना सब कुछ दान कर रहा है उसे भी उम्मीदवार बनाया जाएगा।

यह भी देखे : राहुल गांधी के भाषण में फिर वही राफेल, विमान, मेहुल, नीरव, विजय, अंबानी…कर्जा माफ, छत्तीसगढ़ में लगेगा फूड प्रोसेसिंग प्लांट, रमन और अभिषेक भी रहे टारगेट में… 

Back to top button
close