क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : आजाद चौक में दोस्त को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। आजाद चौक थाना क्षेत्र के भोईपारा में रंजिश के चलते एक युवक ने आज सुबह अपने ही दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक चिराग खान और आरोपी मानव पांडेय बचपन से दोनों दोस्त थे और भोईपारा में दोनों रहते थे। परिजनों के मुताबिक कल रात दोनों का विवाद हुआ था दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी। आरोपी मानव पांडेय ने चाकू से चिराग पर ताबड़तोड़ वार किया।

ज्यादा खून बहने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने वारदात को स्वीकार करते हुए सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के सही कारणों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। (एजेंसी)

यह भी देखें : बड़ी खबर : अंग्रेज़ी शराब दुकान में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा 

Back to top button
close