Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: अजीत जोगी ने अमित के Tweet पर किया खेद प्रकट…कहा…मात्रशोक से बड़ा शोक और कुछ नहीं होता…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अमित जोगी के ट्वीट पर खेद प्रगट किया है। उन्होंने कहा है कि मुझे अपने पुत्र अमित जोगी द्वारा ट्वीट को पढ़कर अत्यंत ग्लानि हुई है। मात्रशोक से बड़ा शोक और कुछ नहीं होता। यह समय ऐसे ट्वीट करने का नहीं था। हमें छजकां को भी इसका खेद है।




ज्ञात हो कि अमित जोगी ने सोमवार को ट्वीट किया था कि देश में इस्तीफ़े का दौर चल रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ मेें भूपेश बघेल राज में उलटी गंगा बह रही है। इस्तीफे की जगह यहां पदों की बंदरबांट मची हुई है।
WP-GROUP

आश्चर्य होता है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 10 लाख सदस्यगण सत्तासुख में इतने मदहोश हो चुके हैं कि एक ने भी इस्तीफ़े देना तो दूर इस्तीफ़े की पेशकश तक नहीं करी इस्तीफा नहीं दीजिए तो कम से कम शराबबंदी ही कर दीजिए।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ ने वो कर दिखाया जो औरों ने नहीं किया…DMF के गवर्निंग बॉडी में ग्रामसभा के सदस्य को शामिल करने वाला देश का पहला राज्य बना…सेंटर फॉर साईंस एंड इनवॉयरमेंट ने की सरकार की सराहना…

Back to top button
close