छत्तीसगढ़
नगरीय निकाय कर्मचारियों को सांतवा वेतनमान

रायपुर। नगरीय निकाय के कर्मचारियों को चुनावी साल में मंत्री अमर अग्रवाल ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के 11 हजार निगम कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने का ऐलान किया है। अग्रवाल ने मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरिम में नगरीय निकाय कर्मचारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘निकाय कर्मचारियों को सातवां वेतनमान का लाभ मिलेगा, इससे सीधे तौर पर 11 हजार निकाय कर्मचारी लाभान्वित होंगे, इस वेतनमान का लाभ एक अप्रैल 2018 से कर्मियों को दिया जायेगा।