Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए हुआ आरक्षण…50 फीसदी महिलाओं को मिला स्थान… 27 में से सिर्फ 4 जिले ही अनारक्षित…जानें आपके जिले का हाल….

रायपुर। अगले महीने होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के लिए सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई। जारी आरक्षण की बात करें तो यहां महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का लाभ मिला, वहीं 27 जिलों में सिर्फ 4 जिले ही अनारक्षित हैं, ये जिले हैं रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली और गरियाबंद, शेष 23 जिला पंचायतें आरक्षित हैं। आरक्षण की प्रक्रिया लॉटरी पद्धति से तय किया गया।

आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्षों की ये आरक्षण प्रक्रिया छत्तीसगढ़ के 27 जिलों के लिए हैं। इसके तहत 27 में से 13 जिले अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित, 03 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित, 7 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए किया गया आरक्षित और 4 जिला अनारक्षित घोषित किया गया है।



इसी तरह राजनांदगांव, महासमुंद, रायगढ़, बलौदाबाजार, दुर्ग और बेमेतरा ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है। इसी तरह दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, कोरबा और जशपुर जिला अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया।

इसी तरह बालोद, कबीरधाम, धमतरी जिला पंचायत SC के लिए आरक्षित किया गया है। राजनांदगांव, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर-चम्पा, रायगढ़, बलौदाबाजार-भांटापारा, और दुर्ग जिला पंचायत OBC के लिए आरक्षित हुआ है।
WP-GROUP

ST के 13 में 7 जिला महिलाओं के लिए हुआ आरक्षित हुआ है। SC के 3 में 2 जिला महिलाओं के लिए हुआ आरक्षित। कबीरधाम और धमतरी SC महिला के लिए आरक्षित हुआ है।

SC के 13 में 7 जिला महिलाओं के लिए हुआ आरक्षित- कोरिया, जशपुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बलरामपुर, कोरबा, सरगुजा जिला पंचायत हुआ SC महिला आरक्षित।

यह भी देखें : 

कलेक्टर-एसएसपी ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण…सुगम यातायात व्यवस्था के लिए दिए आवश्यक निर्देश…

Back to top button
close