छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: समय पर टीकाकरण केंद्र न खुलने पर कलेक्टर ने पंचायत सचिव को किया निलंबित…

कलेक्टर रजत बंसल शनिवार को कोरोना टीकाकरण महाअभियान का जायजा लेने मारडूम पहुंचे। लेकिन टीकाकरण केंद्र उस वक्त तक नहीं खुला था। कलेक्टर ने इस पर कारवाई करते हुए मारडूम के पंचायत सचिव धनसिंह ठाकुर को निलंबित करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने के लिए शनिवार को बस्तर जिले में महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत एक लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए 650 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं।

टीकाकरण के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही राजस्व, पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इस कार्य में युवोदय एवं अन्य सामाजिक संगठनों की सहायता भी ली जा रही है।

Back to top button
close