छत्तीसगढ़
संविलियन को लेकर फिर एकजुट मोर्चा, बैठक में लिए गए फैसले

रायपुर। कलेक्टोरेट गार्डन में मंगलवार को मोर्चा के प्रान्तीय संचालकों की अहम बैठक हुई। जिसमें सभी संचालकों ने सर्वसम्मति से इन मुद्दों पर निर्णय लिया।
-
- मोर्चा,शासन से समस्त एक लाख 80 हजार शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन की मांग पर अडिग रहेगा।
- यदि 1 मई को हाई पावर कमिटी की बैठक में संविलियन की घोषणा होती है तो मोर्चा के द्वारा एक महासम्मेलन आयोजित कर मुख्यमंत्री का सम्मान किया जाएगा लेकिन मोर्चा के अतिरिक्त अन्य संगठन के बैनर तले होने वाले किसी सम्मेलन का मोर्चा बहिष्कार एवं विरोध करेगा।
- 1 मई को आयोजित बैठक द्वारा सार्थक निर्णय न आने पर आगे की रणनीति का खुलासा किया जाएगा।
प्रान्तीय उपसंचालक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रांतीय संचालक मोर्चा वीरेंद्र दुबे, केदार जैन, चन्द्रदेव राय, विकास राजपूत, उपसंचालक देवनाथ साहू, धर्मेश शर्मा, चन्द्रशेखर तिवारी, दीपक वेताल, ओमप्रकाश खैरवार, सर्वेश शर्मा आदि सम्मलित थे।