Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

कोयला से भरी दो मालगाड़ी आपस में टकराई…पायलट समेत तीन फंसे…

सिंगरौली। राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) की दो कोयला मालगाड़ी रविवार तड़के आपस में टकरा गईं। इस हादसे में एक पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट के दबे होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार बैढऩ थाना क्षेत्र इलाके के रिहंद नगर में एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी। वहीं दूसरी खाली मालगाड़ी लौट रही थी।

Image result for कोयला से भरी दो मालगाड़ी आपस में टकराई

दोनों मालगाडिय़ों की रफ्तार बहुत तेज थी। जिसके कारण आपस में टकराने के बाद अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मालगाड़ी में सवार कर्मचारी अंदर ही फंस गए जिन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ, एसडीएम और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।



टक्कर के बाद भरी मालगाड़ी का एक डिब्बा खाली मालगाड़ी के इंजन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि इंजन में दो ड्राइवर सवार थे। तीनों को अभी निकाला नहीं गया है। बोगी से कोयला खाली कराने के बाद एनटीपीसी की दो भारी क्रेन बोगी को उठाने की कोशिश कर रही हैं। यह पहली बार है जब इस ट्रैक पर इस तरह का हादसा हुआ है।
WP-GROUP

इस रेलवे ट्रैक का उपयोग कोयला लाने और ले जाने वाली मालगाडिय़ों के लिए ही होता है। इसमें एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है की कैसे एक ही रेल ट्रैक पर दो मालगाडिय़ों को जाने की इजाजत दी गई।

यह भी देखें : 

नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में विरोध-प्रदर्शन…धारा 144 लागू…भारी सुरक्षा के बीच ड्रोन से निगरानी…

Back to top button
close