अन्यस्लाइडर

आज खिल उठेगा इन सात राशियों का भाग्य… जानें अपना भी हाल…

मेष- खान-पान का ख्याल रखें, वाद-विवाद से बचें, संतान पक्ष से सुख मिलेगा।

वृषभ- वाहन का सुख मिलेगा, नौकरी में परिवर्तन होगा, परिवार में प्रसन्नता आएगी।

मिथुन- व्यर्थ की चिंता होगी, प्रेम संबंधों का ध्यान रखें, सोच-समझकर निर्णय लें।



कर्क- प्रियजन से भेंट होगी, जीवनसाथी के साथ विवाद से बचें, धन का लाभ होगा।

सिंह- पारिवारिक समस्याएं हल होंगी, संतान की उन्नति होगी, नौकरी में पदोन्नति होगी।

कन्‍या- आकस्मिक लाभ के योग हैं, बड़ा आर्थिक लाभ होगा, विवाह तय होने का योग है।
WP-GROUP

तुला- सेहत का ख्याल रखें, धन हानि से बचाव करें, यात्रा में सावधानी रखें।

वृश्चिक- संतान की उन्नति होगी, स्थान परिवर्तन का योग है, प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी।

धनु- धन की समस्या दूर होगी, रुका हुआ काम बनेगा, नौकरी में कुछ परिवर्तन होगा।



मकर- मानसिक चिंताएं दूर होंगी, करियर में सुधार के योग हैं, धन लाभ के योग हैं।

कुंभ- सेहत का ध्यान रखें, चोट से बचाव करें, हरे फल का दान करें।

मीन- प्रिय व्यक्ति से मिलेंगे, विवाह तय हो सकता है, करियर के निर्णय में सावधानी रखें।

यह भी देखें : 

आदित्य और नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर आई बड़ी खबर… उदित नारायण ने खुद किया खुलासा…

Back to top button
close