Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

ग्रामीणों ने कहा-ईमानदार है महिला पटवारी, सीएम ने कहा- भ्रष्टों के लिए जगह नहीं

रायपुर। प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण के पहले दिन रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जब आदिवासी बहुल कांकेर जिले के ग्राम बण्डाटोला में हेलीकॉप्टर द्वारा अचानक पहुंचे तो वहां उन्होंने चौपाल में इस ग्राम पंचायत के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की जानकारी मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा- खुशी की बात है कि आज राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस पर आपके गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र में नन्हें शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर लोक सुराज अभियान की शुरूआत करने का मुझे अवसर मिला।


उन्होंने ग्रामीणों द्वारा महिला पटवारी सुश्री मिथिलेश्वरी मंडावी की तारीफ किए जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। दरअसल मुख्यमंत्री ने चौपाल में पटवारी को अपने पास बुलाया और ग्रामीणों से पूछा कि इनसे कोई शिकायत या परेशानी तो नहीं है। इस पर गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पटवारी नियमित रूप से वहां आती हैं और अपने कर्तव्यों का भलीभांति पालन करती है। मुख्यमंत्री ने पटवारी मिथिलेश्वरी का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप भी सामान्य और गरीब परिस्थितियों से निकलकर इस पद पर आयी हैं। इसलिए गांव वालों की तकलीफों को भी आप अच्छे तरह समझ सकती हैं। डॉ. सिंह ने महिला पटवारी को आगे भी इसी तरह पूरी लगन, मेहनत और ईमानदारी के साथ शासकीय दायित्वों का निर्वहन करते रहने की सलाह के साथ अपनी शुभकामनाएं दी।

यह भी देखे – EXCLUSIVE, VIDEO: गांव में बिना अनुमति PWD बना रहा छात्रावास, सुराज अभियान में ग्रामीणों ने मांगी थी जमीन, विरोध काम बंद

Back to top button