Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

निर्वाचन आयोग ने दिए 22 करोड़ 50 लाख रुपए, चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को मिलेगी रकम….

रायपुर। राज्य में 33 जिलों के 1 लाख 15 हजार से ज्‍यादा अधिकारी-कर्मचारियों को 22 करोड़ 50 लाख रुपये दिया जाएगा। यह राशि‍ चुनाव आयोग के तरफ से दी जा रही है। आयोग ने राशि जारी करने के साथ ही संबंधित जिलों के कलेक्‍टरों को वितरण करने का आदेश भी जारी किया है।

 

बता दें कि यह 22 करोड़ 50 लाख रुपये उन कर्मचारियों को मिलेंगे जिन्‍होंने चुनाव में ड्यूटी की है। इनमें सेक्‍टर और पीठासीन अधिकारी लेकर मतदान कर्मी, वाहन चालक के साथ तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के भी कर्मचारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि राज्‍य में 90 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हुआ है। पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को वोट डाले गए थे।

 

इस चरण में 21 हजार 216 कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी थी, जबकि 4202 रिजर्व में रखे गए थे। इसी तरह 17 नवंबर को दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में 75 हजार 332 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं 14 हजार 940 रिजर्व में रखे गए थे।

Back to top button
close