
जगदलपुर: बस्तर संभाग में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक कार्यक्रम में तेजी लाने आह्वान किया है और कार्यकर्ताओ से आमजन के बीच पहुंचकर कोरोना से बचाव के उपायों की अधिक से अधिक जानकारी देते हुए टीकाकरण के लिये प्रेरित करने कहा है।
भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.श्रेयांश वर्धन जैन ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर पुन: प्रभावी हो रही है, जिससे बचाव का एकमात्र उपाय सजगता एवं अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण है। भाजपा के राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक मिशन के अन्तर्गत मण्डल से लेकर बूथ स्तर तक भाजपा के कार्यकर्ता स्वास्थ्य स्वयं सेवक के रुप में कोरोना जैसी आपदा के बीच जनसेवा में लीन निरंतर कार्य कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि सभी स्वास्थ्य स्वयं सेवकों से आह्वान किया गया है कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जनता के बीच पहुंचकर कोरोना से बचने के उपायों का प्रचार प्रसार करे, साथ ही टीकाकरण की अनिवार्यता के महत्व को भी लोगों को समझायें।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, केदार कश्यप, डॉ.सुभाऊ कश्यप, संतोष बाफना, श्रीनिवास मद्दी, जिला अध्यक्ष रुपसिंह मण्डावी आदि ने भी कोरोना से सजग रहने व समस्त परिवार का टीकाकरण आवश्यक रूप से कराने अपील की है।