Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: कैंप में जवान ने मारी खुद को गोली… इलाज के दौरान मौत…

अंबागढ़ चौकी। मानपुर-राजनांदगांव जिले के मानपुर के बीहड़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन में तैनात जवान ने आज सुबह अपने आप को गोली मार ली। गंभीर स्थिति में घायल जवान को आनन-फानन में बसेली कैप से मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के अभाव में जवान की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार धूर नक्सल प्रभावित मानपुर इलाके के बंसेली कैंप मे तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का जवान पवन दुबे 31 वर्ष निवासी कन्याकुमारी दीपावली के ऐन त्यौहार के सामने डिप्रेशन में आकर खुद की ईसास रायफल से अपने सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।



घटना को लेकर बताया गया कि मदनवाड़ा थाना अंतर्गत बसेली गांव स्थित पुलिस कैम्प में उक्त जवान तैनात था। 6 नवम्बर सुबह 10:00 बजे के करीब कैम्प के भीतर ही जवानों के रहवासी बैरक में पवन दुबे ने सर्विस राइफल से अपने सर पर गोली दाग दी ईसास राइफल की गोली सर के आर पार हो गई घटना के बाद बसेली कैंप में तैनात आइटीबीपी के जवान व अफसरों ने आनन-फानन में गंभीर स्थिति में सीमा सुरक्षा बल के जवान को लेकर मानपुर पहुंचे जहां उक्त जवान की मौत हो गई।

मानपुर के अंदरूनी हिस्से के कैंप और थानों में तैनात कई आईटीबीपी के कई जवानों ने अब तक डिप्रेशन में आकर अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है जो जांच का विषय है। इलाज के अभाव में तड़पता रहा जवान करोड़ो रुपए खर्च कर मानपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम पर बहुत बड़ी बिल्डिंग अंडा दी गई है। यहां न स्पेशलिस्ट डॉक्टर है और सुविधा है।

नक्सल ऑपरेशन से लड़ने वाले जवानों को गोली लगने के बाद होने वाली इलाज की समुचित व्यवस्था इस अस्पताल में सुनिश्चित नहीं की गई है। आनन-फानन में जवान को लाने के बाद रक्त रंजित हालत में जवान घंटों इस अस्पताल में पढ़ा रहा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में रमेश एरेवार एसडीओपी नक्सल ऑपरेशन मानपुर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button
close