क्राइमछत्तीसगढ़

मालगाड़ी की चपेट में आने से एक की मौत

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। नागपुर रोड निवासी नंदलाल सिंह (90 वर्ष) की मालगाड़ी से कट जाने से मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना खंभा नंबर 948 बटा 6 के पास की है। घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पैकेट के फोन नंबर वोटर आईडी, आधार कार्ड के द्वारा उसके घर परिजनों को सूचना दी।

यहाँ भी देखे –  मां ने पांच साल के बेटे को 12वीं मंजिल से नीचे फेंका, फिर खुद लगा दी छलांग…

Back to top button
close